नैनीताल। बोट हाउस क्लब सभागार में ललित कला अकादमी संस्था के संयोजक कुसुम पांडे ने प्रेस वार्ता कर पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि आगामी 21 दिसंबर को आजादी का अमृत महोत्सव और भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की स्मृति पर राष्ट्रीय चित्रकला शिविर का आयोजन ललित कला अकादमी संस्कृत मंत्रालय भारत सरकार, उत्तराखंड सरकार, कुमाऊँ मंडल विकास निगम और रंगीत आर्ट सेंटर के संयुक्त तत्वधान में पांच दिवसीय राष्ट्रीय चित्रकला शिविर का उद्घाटन मंगलवार को पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज द्वारा किया जाएगा जिसमें अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय चित्रकला के दिग्रज राम कृष्णा वेदाला, नंदलाल वेदाला,रिचा कंबोज उपस्थित रहेंगे इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय 25 चित्रकला कलाकार अपने अपने प्रदेश की आकृति को बनाकर संदेश देंगे कुसुम पांडे ने बताया कि उत्तराखंड के नैनीताल में पहली बार राष्ट्रीय चित्रकला का शिविर लगाया जा रहा है जो हमारे लिए गौरव की बात है और इसमें हम उत्तराखंड और कुमाऊं की पारंपरिक संस्कृति को उखेरेगे, उन्होंने बताया चित्रकला के प्रेमियों के लिए रंगीत उत्तराखंड आर्ट सेंटर द्वारा प्रिंट मेकिंग का पहला स्टूडियो खोला गया है, जो यह सेंटर कला और संगीत के क्षेत्र में कार्य कर रहा है। इस मौके पर नीरज जोशी मनोज पांडे मानसा पांडे मौजूद थे।