नैनीताल: एबीवीपी ने युवतियों व महिलाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए किया छात्रा सम्मेलन

Spread the love

नैनीताल। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा रविवार को विवेकानंद सेमिनार हॉल में छात्रा सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का शुभारंभ प्रांत सह संगठन मंत्री विक्रम फारसवाण,यूजीसी एचआरडीसी के निदेशक यूजीसी दिव्या उपाध्याय जिला संयोजिका गीता कुंवर ने दीप प्रज्वलित कर किया।

वहीं मुख्य अतिथि प्रभारी निदेशक प्रो. दिव्या उपाध्याय ने महिला सशक्तिकरण पर छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवतियों व महिलाओ को स्वयं सवेदनशील बनना है। कहा कि वर्तमान में लड़कियों का रेस्यो युवाओं से बेतहर है लेकिन आज भी महिलाओं के लिए चुनोतियाँ बहुत है जिन चुनोतियो से महिलाओ को स्वयं ही लड़ना है। वहीं प्रो. दिव्या उपाध्याय ने महिलाओं के हित में सरकार द्वारा शादी की न्यूनतम आयु 18 से 21 वर्ष किए जाने पर अपने विचार रखें साथ ही महिलाओं को लगातार आ रही समस्याओं व महिलाओं को समाज मे योगदान दिलाने पर व्याख्यान दिया।
विक्रम फारसवाण ने राष्ट्रीय पुनर्निर्माण व विद्यार्थी परिषद का संगठन कार्य व महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार दिए।

गौरा देवी केपी छात्रावास की बालिकाओं ने भी युवतियों व महिलाओं के हित को लेकर अपने विचार रखें। साथ ही नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से महिलाओं के प्रति समाज को जागृत करने के लिए संदेश दिया।

इस दौरान कुमाऊं संयोजक अभिषेक मेहरा, छात्रसंघ अध्यक्ष विशाल वर्मा,नगर मंत्री करण बिष्ट नगर,छात्रा प्रमुख रंजना अधिकारी, सुमित बिष्ट, तुषार गोस्वामी, इशा बदलवाल, डिंपल रावत, भूमिका विकास जोशी, हरीश राणा, तनिष्का, लायबा खान आदि मौजूद रहें।

error: Content is protected !!