नैनीताल: 21 वीं नैनी रैपिड चैस चैम्पियनशिप में शाहजहांपुर के अंकित सेन ने मारी बाजी

Spread the love

नैनीताल- पर्वतीय सांस्कृतिक समिति के तत्वावधान में आयोजित 21वीं नैनी रैपिड चैस चैम्पियनशिप- 2021 को शाहजहॉपुर के अंकित सेन ने अपने नाम कर लिया है। चन्द्र भवन, मल्लीताल में आयोजित प्रतियोगिता में अंकित ने सात में से छ: मैच जीतकर प्रथम, दिल्ली के सौम्य दास ने छ: अंक व साढ़े छब्बीस बकोच के साथ द्वितीय, दिल्ली के नासिर वजीह ने साढ़े पाँच अंक और साढ़े तीस बकोच के साथ तृतीय, दिल्ली की ही अजल नसीर ने साढ़े पाँच अंक और साढ़े उन्तीस बकोच के साथ चतुर्थ, अल्मोड़ा के ललित लमकोटी ने पाँच अंक और साढ़े पच्चीस बकोच के साथ पंचम, नैनीताल के मोहम्मद जुब़ैर ने पाँच अंक साढ़े तेईस बकोच के साथ छठा बरेली के वेद प्रकाश ने सातवाँ, हल्द्वानी के प्रत्यूश फुलारा ने आठवाँ, अवरुद्ध सलत ने नवाँ, दिव्यांश क्वात्रा ने दसवाँ, आयुष सक्सेना ने ग्यारहवाँ और काशीपुर के जितेन्द्र कुमार ने बारहवाँ स्थान प्राप्त किया।
साथ बच्चों के आयुवर्ग में सात वर्ष आयु वर्ग में तेजस तिवाड़ी ने प्रथम और दीपांकर भट्ट ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। नौ वर्ष आयु वर्ग में हर्षित राणा ने प्रथम, रुचिर बिष्ट ने द्वितीय और सम्यक भट्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, ग्यारह वर्ष आयु वर्ग में नब्य बोरा ने प्रथम, तेजस पाठक ने द्वितीय और कार्तिक पाण्डे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, तेरह आयु वर्ग में भार्गव सती ने प्रथम, आयुष पलड़िया ने द्वितीय तथा काव्य परिहार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, पंद्रह वर्ष आयु वर्ग में आदित्य प्रकाश ने प्रथम, वैभव पाण्डे ने द्वितीय तथा तोषित तेवाड़ी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, महिला वर्ग में हेमा सती, वृद्ध खिलाड़ी के रूप में संजीव किशोर और वयोवृद्ध खिलाड़ी के रूप में कांति कुमार गुप्ता को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस दौरान भागवत सिंह नेगी पूर्व उप महाधिवक्ता उत्तराखंड सरकार उच्च न्यायालय नैनीताल, मुख्य अतिथि, अधिवक्ता डी के जोशी तथा प्रमोद कुमार पांडेय विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहें।
प्रतियोगिता को संपन्न कराने में विश्वकेतु वैद्य, विमला तिवाड़ी, शेर सिंह बिष्ट, दीपक तिवारी, जगदीश पाठक, विकास मरदान, नीरज साह, अनिल कुमार, मुकुल काण्डपाल, मुकेश बच्चन और नवीन जोशी का सहयोग रहा।

error: Content is protected !!