नैनीताल: डीएसबी परिसर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 73 वां गणतंत्र दिवस

Spread the love

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के डीएसबी परिसर में कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए 73 वे गणतंत्र दिवस का आयोजन हुआ। गणतंत्र दिवस के अवसर प्रो. एन के जोशी कुलपति, कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल ने मुख्य अथिति के रूप में उपस्थित रहे, उन्होंने परिसर में स्थित वॉरियर गैलरी में देश के वीरों को नमन किया तथा प्रातः 9.30 बजे ध्वज फहराया एवम तिरंगे के सम्मान में राष्ट्रगान गाया गया। प्रो. एन .के.जोशी ने इस अवसर पर प्राध्यापकों, विद्यार्थियों तथा कर्मचारियों को बधाई दी एवम उन्होंने नवीन शिक्षा नीति 2020 तथा उसका देश पर प्रभाव पर प्रकाश डाला। डी एस बी परिसर नैनीताल के निदेशक प्रो. एल एम जोशी ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की तथा सभी को हार्दिक बधाई देते हुए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यकर्म का संचालन प्रो.ललित तिवारी , निदेशक शोध एवम प्रसार निदेशालय कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल ने किया उन्होंने देश के संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण सहयोग देने वाले विद्वानों को नमन किया । इस कार्यक्रम में प्रो. डी एस बिष्ट, डी एस डब्लू, डी एस बी परिसर, प्रो. एस एस बर्गली, डॉ. आशीष तिवारी, डॉ.विजय कुमार, डॉ.प्रदीप कुमार, डॉ.गिरीश खर्कवाल, डॉ.हृदेश कुमार डॉ.सीता, आशुतोष जोशी, नंदबल्लभ पालीवाल, कुंवर सिंह बिष्ट, आनंद रावत , दीपक बिष्ट,कुंदन, अजय कुमार तथा अन्य कर्मचारी तथा विद्यार्थी रहें।

error: Content is protected !!