नैनीताल: गणतंत्र दिवस के अवसर पर छावनी परिषद में आयोजित किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम

Spread the love

नैनीताल– गणतंत्र दिवस के अवसर पर छावनी परिषद नैनीताल द्वारा रक्षा मंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार 2021 मिलने पर छावनी परिषद और नेस्ले समर्थित हिलदारी अभियान को बधाई देने के लिए एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि कुमाऊं मंडल आयुक्त दीपक रावत और विशिष्ट अतिथि प्रबंध निदेशक केएमवीएन नरेंद्र सिंह भंडारी उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत हिलदारी और छावनी परिषद के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे स्वच्छता और कूड़ा प्रबंधन संबंधित विषयों पर चर्चा की गई तथा इसमें हिलदारी प्रोजेक्ट लीड बृज तिवारी द्वारा कूड़ा प्रबंधन की प्रक्रियाओं, तकनीक के प्रयोग, पर्यावरण मित्रों के क्षमता वर्धन और स्वास्थ्य संबधी विषयों में किए जा रहे अनूठे प्रयोगों पर प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर आयुक्त दीपक रावत ने कहा यह प्रयास हम सभी के लिए अति आवश्यक है और देश के हर एक नागरिक का दायित्व है कि वह स्वच्छता और पर्यावरण के प्रति संजीदा रहें।

इसी के साथ कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे छावनी परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कोली आकाश संतोष ने अपनी बातों को रखते हुए हिलदारी टीम, छावनी परिषद के सभी कर्मचारियों द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की तथा मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि को धन्यवाद दिया ।

error: Content is protected !!