नैनीताल: नैनीताल घूमने आए पर्यटकों ने टोल कर्मियों से की मारपीट, पुलिस ने की कार्रवाई

Spread the love

नैनीताल। फरीदाबाद से नैनीताल घूमने आए पर्यटकों ने टोल टैक्स मांगने पर पर टोल कर्मियों से विवाद कर दिया। टोल कर्मियों ने पर्यटकों को समझाने का प्रयास किया तो पर्यटकों ने टोल कर्मचारियों से मारपीट कर दी। विवाद बढ़ता देख टोल कर्मियों ने इसकी सूचना चीता मोबाइल को दी। सूचना पर मौके पर पहुँचे चीता मोबाइल के हेड कॉन्स्टेबल शिवराज सिंह राणा द्वारा पर्यटकों को तल्लीताल चौकी लाया गया और पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

जानकारी के अनुसार फरीदाबाद एनआईटी 5 निवासी अरुण कुमार मलिक पुत्र मोहन मलिक शिव मलिक पुत्र राजेंद्र मलिक बुधवार को नैनीताल घूमने आए थे। जिनका तल्लीताल टोल टैक्स में टोल न देने को लेकर कर्मचारियों से विवाद हो गया इतना ही नही बल्कि पर्यटकों ने टोल कर्मियों से मारपीट भी कर दी। सूचना पर मौके पर पहुचीं पुलिस ने पर्यटकों को फटकार लगाई और तल्लीताल चौकी ले आई जहा पर पर्यटकों से माफीनामा लिखवाकर व 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई कर छोड़ दिया गया।

error: Content is protected !!