पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने व पिलाने वालो के खिलाफ की कार्रवाई

Spread the love

नैनीताल। तल्लीताल एसओ रोहितास सिंह सागर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तल्लीताल क्षेत्र के होटल, रेस्टोरेंट, ढाबों व सड़क किनारे चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान शराब पीने व पिलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर सख्त हिदायत दी गई।

रविवार की देर शाम तल्लीताल एसओ व पुलिस टीम द्वारा चैंकिग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान सड़क किनारे बने ढाबों व रेस्टोरेंट में कई लोग शराब पीते व पिलाते नजर आए। जिस पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत चलानी कार्रवाई कर होटल व ढाबा संचालकों को सख्त देते हुए कहा कि भविष्य में इस प्रकार की अनियमितता पाई गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!