नैनीताल। नैनीताल में शनिवार को श्री गुरु अर्जुन देव के शहीदी दिवस पर भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। इसे लेकर शुक्रवार को भी नैनीताल गुरुद्वारे में भजन संध्या और सेवा कार्य का आयोजन हुआ जिसके तहत छबील लगाकर पर्यटकों को मीठा शरबत बांटा गया। इस दौरान स्थानीय लोगों के साथ ही नैनीताल पहुंचे पर्यटकों ने शरबत का आनंद उठाया श्री गुरुद्वारा सिंह सभा के महासचिव अमरप्रीत ने बताया कि गुरु अर्जुन देव के शहीदी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है उनके बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है। उनके आदर्श वचन आज भी सिख समाज को सेवा कार्यों के लिए प्रेरित कर रहा है।
सुनील बोरा
संपादक