नैनीताल : महिला ने ससुरालियों पर लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप, दहेज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

Spread the love

नैनीताल। सरोवर नगरी के मल्लीताल क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपने ससुरालियों पर दहेज की मांग करने व उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की हैं।
जानकारी के मुताबिक मल्लीताल निवासी एक युवती का बीते वर्ष हल्द्वानी निवासी एक युवक से विवाह हुआ था। जिसपर विवाहिता ने आरोप लगाया की शादी के बाद से ही उसके ससुरालियों द्वारा दहेज के लिए उसका उत्पीड़न किया जा रहा है। जिसपर उसने बीते तीन माह पूर्व कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की थी। शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों की काउंसलिंग शुरू कर दी थी। लेकिन जब काउंसलिंग के बाद भी मामले में कोई सुधार नहीं हुआ तो पुलिस ने युवती के पति समेत ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
एसएसआई जगबीर सिंह ने बताया कि विवाहिता की तहरीर व काउंसलिंग के बाद मामले में मुगली गार्डन हल्द्वानी निवासी महिला के पति कपिल राही उसके सास ससुर समेत अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 506, 498 ए व 3/4 दहेज अधिनियम ये तहत मुकदमा दर्ज कर कर जांच शुरू कर दी हैं।

error: Content is protected !!