नैनीताल: 21 वीं नैनी रैपिड चैस चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

Spread the love

नैनीताल। पर्वतीय सांस्कृतिक समिति के तत्वावधान में आयोजित 21वीं नैनी रैपिड चैस चैम्पियनशिप का रविवार को शुभारंभ हो चुका है। प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि प्रमोद कुमार पांडेय, विशिष्ट अतिथि हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता डी के जोशी, अधिवक्ता नितिन कार्की व नगर पालिका सभासद मनोज जोशी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। उदघाटन के अवसर पर हल्द्वानी के चार वर्षीय खिलाड़ी तेजस तिवाड़ी व बरेली से के 84 वर्षीय वयोवृद्ध खिलाड़ी क्रांति कुमार गुप्ता के बीच खेला गया।
प्रतियोगिता के आयोजन सचिव एवं संस्था अध्यक्ष ईश्वर दत्त तिवारी ने बताया कि प्रतियोगिता 7 चक्रों में से खेले जा चुके पाँच चक्रों में दिल्ली के नासिर वजीह और अजल नसीर साढ़े चार अंकों के साथ शीर्ष पर चल रहे हैं जबकि अंकित सेन, ललित लमकोटी, भार्गव सती, सौैम्य दास
चार अंकों के साथ द्वितीय और आयुष सक्सेना, जितेन्द्र कुमार अवरुद्ध सलत साढ़े तीन अंकों के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर चल रहे हैं।
इस दौरान विश्वकेतु वैद्य, विमला तिवाड़ी, शेर सिंह बिष्ट, दीपक तिवारी, डी के जोशी, जगदीश पाठक, विकास मरदान, नीरज साह, अनिल कुमार, मुकुल काण्डपाल, मुकेश बच्चन और नवीन जोशी सहयोग कर रहे हैं ।

error: Content is protected !!