नैनीताल। नगर के मल्लीताल क्षेत्र में फरार चल रहे एनबीडब्ल्यू अभियुक्त को कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक एनआई एक्ट आरोपी मल्लीताल गार्डन हाऊस निवासी हरीश लूथरा लंबे समय से फरार चल रहा था औऱ कोर्ट में भी पेश नहीं हुआ था। वहीं कोर्ट के आदेश के बाद कोतवाली पुलिस के एसआई हरीश सिंह व चीता मोबाइल के कॉन्स्टेबल संजय कुमार ने मोहनको चौराहे से अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।