नैनीताल। नैनीताल में डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे ने यातायात व्यवस्था को देखने के लिए शहर का निरिक्षण किया। रविवार को निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने कहा कि पर्यटकों की निकासी के दौरान कलसिया पुल में जाम लगा तो नैनीताल आने वाले वाहनों को कालाढूंगी से प्रवेश दिया जाएगा।इस दौरान पुलिसकर्मियों की प्रशंसा करते हुए यातायात व्यवस्था को इसी तरह सही बनाए रखने को कहा। वही उन्होंने पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए कि सड़क में यातायात को रुकने न दें साथ ही नो पार्किंग जोन में वाहनों को खड़े न होने दें। कहा कि दो दिन लगातार भीड़ के बाद रविवार को पर्यटक लौट रहे हैं। वहीं सैकड़ों वाहन नैनीताल की ओर को भी आ रहे हैं। वाहनों की संख्या बढ़ने पर काठगोदाम कलसिया पुल में जाम लगने की समस्या पैदा हो सकती है। जिससे पर्यटकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसी स्थिति में वन वे व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। जिसके तहत नैनीताल को आने वाले वाहन कालाढूंगी मार्ग से होकर नगर में प्रवेश करेंगे। वहीं हल्द्वानी रोड से केवल वाहनों की निकासी की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था ज्यादा भीड़ होने पर की जाएगी।
Related Posts
बेकाबू बस ने स्कूटी सवार दो लोगों को कुचला! मौत
- News Desk
- June 16, 2023
- 0