नैनीताल: पर्यटकों से गुलजार रहें नैनीताल के दर्शनीय स्थल

Spread the love

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में वीकेंड पर पर्यटकों की
बढ़ती आवाजाही इस ओर संकेत कर रही है कि अब पर्यटकों के मन से बीते
अक्टूबर माह में आई दैवीय आपदा का डर बिल्कुल निकल चुका है यह हम नहीं
बल्कि नैनीताल के विभिन्न दर्शनीय स्थलों में मौज मस्ती कर रहे पर्यटकों
की बढ़ती संख्या खुद बयां करने के लिए काफी है। लगातार दूसरे वीकेंड में
पर्यटकों की बढ़ती आवाजाही से अब नगर का शिथिल पड़ चुका पर्यटन कारोबार
अब पटरी पर आने लगा है।

वीकेंड पर नैनीताल के सभी दर्शनीय स्थलों में सुबह से लेकर शाम तक खूब
रौनक देखने को मिली। नगर के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में से एक चिडिय़ाघर
में 612 वयस्क तथा 62 बच्चों ने भ्रमण किया तो कुमाऊं मंडल विकास निगम की
ओर से संचालित केव गार्डन में 400 जबकि केबिल कार का 550 पर्यटकों ने
आनंद लिया। दूसरी ओर नैनीताल-कालाढूंगी मोटर मार्ग में स्थित वाटर फाल
में 465 पर्यटकों ने मौज मस्ती की तो हिमालयन बाटनिकल गार्डन में 128
पर्यटक पहुंचे। इसके साथ ही दिन भर जीवनदायिनी नैनी झील में नौका विहार
करने वाले पर्यटकों से नैनी झील का नाजारा दूर से ही हर एक को अपनी ओर
आकर्षित करने के लिए काफी था। इन सबके बीच पर्यटकों की बढ़ती आवाजाही से
नगर के छोटे-बड़े सभी होटल, गैस्ट हाउस भी पैक हो गए थे। संभावना जताई जा
रही है कि रविवार आज पर्यटकों की आमद में और अधिक इजाफा होगा।

error: Content is protected !!