नैनीताल : डीएसबी परिसर की पूर्व छात्रा जानवी तिवारी का इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बंगलुरू में हुआ चयन

Spread the love

नैनीताल। डीएसबी परिसर के पूर्व छात्रा जानवी तिवारी का इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बंगलुरु के लिए चयन हुआ है।बेतालघाट के प्रकाश चंद्र तिवारी शिक्षक तथा सीमा तिवारी की बेटी तल्लीताल नैनीताल चंद्रा जोशी की नातिन जानवी ने बीएससी कुमाऊं यूनिवर्सिटी से एमएससी एंटोमोलॉजी पंतनगर विश्वविद्यालय ,आईसीएआर नेट गेट में दो बार सफलता हासिल की तथा पीएचडी के लिए आईआईएससी बंगलुरु पीएचडी इन साइंसेज इकोलॉजिकल ग्रुप में प्रवेश पा सकी। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बंगलुरु की भारत में प्रथम रैंकिंग है उनकी इस सफलता पर कूटा ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। प्रो. ललित तिवारी, विजय कुमार डॉ. दीपक कुमार, डॉ. दीपिका गोस्वामी डॉ.सोहैल जावेद, डॉ. प्रदीप डॉ. पैनी डॉ.गगन होती, डॉ. मनोज धूनी ,डॉ. सीमा चौहान ने बधाई देते हुए खुशी व्यक्त की है।

error: Content is protected !!