नैनीताल : एक सितंबर से आयोजित होगा मां नंदा देवी महोत्सव, ज्योलिकोट से लाया जाएगा कदली वृक्ष

Spread the love

नैनीताल। श्री नंदा देवी महोत्सव 2022 जिसे इस वर्ष 1 सितंबर से 7 सितंबर तक श्री राम सेवक सभा नैनीताल द्वारा आयोजित किया जाएगा । महोत्सव के 120वे वर्ष में सभा की समिति द्वारा कदली वृक्ष का चयन किया गया है।इस वर्ष ज्योलिकोट देवी मंदिर से नारायण सिंह बरगली के निवास से दो कदली वृक्ष 2 सितंबर को नगर भ्रमण के बाद मां नयना देवी मंदिर लाया जाएगा। नारायण सिंह बरगली नैनीताल नगरपालिका के सभासद दीपक बरगली के चाचा है।२सितंबर को ज्योलिकोट में 21 फलदार पौधे भी रोपित किए जायेंगे जिसे यशपाल रावत द्वारा 1881 से 21 पौधे प्रदान किए जाते रहे है।श्री रामसेवक सभा के तरफ से कदली चयन में अध्यक्ष मनोज साह ,भुवन बिष्ट ,बिमल चौधरी ,राजेंद्र बजेठा ,हीरा सिंह ,सानू साह तथा ज्योलिकोट मंदिर समिति की तरफ से पूरन कांडपाल विनय गुरुरानी नंदन सिंह बोरा श्याम सिंह बरगली गणेश साह ,कुंदन लाल वर्मा शामिल रहे । महोत्सव में लोक पारंपरिक कलाकारों द्वारा कदली से मूर्ति निर्माण किया जाएगा। मान्यता है कि कदली देव गुरु बृहस्पति के प्रिय भगवान विष्णु के वास ,पवित्र तथा पारिस्तिथिक रूप से गलनसील है । श्री रामसेवक सभा द्वारा 24 जुलाई को सामूहिक पार्थिव पूजन किया जा रहा है इच्छुक श्रद्धालु पार्थिव पूजन हेतु रामसेवक सभा से संपर्क कर सकते है।

error: Content is protected !!