नैनीताल : देश सबसे बड़ा है और देश के लिए कार्य करना हर किसी का काम है :- प्रो. ललित तिवारी

Spread the love

नैनीताल। आजादी के 75 वर्ष में अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज डीएसबी में 21जुलाई से 15 अगस्त तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमो का शुभारंभ हो गया है। गुरुवार को वनस्पति विज्ञान विभाग में हुए कार्यक्रम में शोध निदेशक प्रो. ललित तिवारी ने आजादी के अमृत महोत्सव पर व्याख्यान दिया उन्होंने कहा कि स्वतंत्र संग्राम सेनानियों के कर्म से ही हम आजाद हुए उनको आज इस कार्यक्रम में नमन करते है। डांडी मार्च के ९१ वर्ष पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा यह कार्य शुरू किया गया है। जिससे युवा प्रेरित हो । प्रो. तिवारी ने कहा कि देश सबसे बड़ा है तथा देश के लिए काम करना हर किसी का काम है ।उन्होंने महात्मा गांधी सरदार पटेल सरदार भगत सिंह सहित अन्य स्वतंत्र संग्राम सेनानियों के योगदान को प्रस्तुत किया।प्रो. तिवारी ने नैनीताल से स्वतंत्र संग्राम सेनानी स्वर्गीय श्याम लाल वर्मा, स्वर्गीय बाके लाल, कंसल, स्वर्गीय डूंगर सिंह बिष्ट, राजेश अधिकारी के योगदान पर व्यापक प्रकाश डाला।

उन्होंने अपर मॉल रोड तथा लोअर मॉल रोड प्रकरण पर भी चर्चा की। व्याख्यान के पश्चात विभागाध्यक्ष प्रो. एसएस बरगली प्रो. ललित तिवारी डॉ. नवीन पांडे, डॉ. हर्ष चौहान , डॉ. हेम जोशी, कुंजिका दुर्गापाल, अनमोल,युक्ता शर्मा, भावना ,प्रमिला, नेहा, अबरार ,कुंदन, रजनी, रजनी, रिया सहित एमएससी के विद्यार्थियों ने उतिष पाँगर के पौधे रोपे कर स्वतंत्र संग्राम सेनानियों को श्रद्धाजली दी।

डीएसबी परिसर में कल शुक्रवार को प्रो. एमएम जोशी अंग्रेजी विभाग में व्याख्यान देंगे शनिवार को योग विभाग में डॉ.सीम चौहान व्याख्यान देंगे तथा इसी कार्य क्रम में पौधारोपण ,सफाई अभियान रहना संभाषण प्रतियोगिता होंगी।

error: Content is protected !!