नैनीताल : जंगलों में आग लगाने वालों की अब खैर नही ! आग लगाने वालों की सूचना देने वाले व्यक्ति को दी जाएगी इनामी राशि, इन नम्बरों पर करें संपर्क – डीएफओ

Spread the love

नैनीताल। फायर सीजन शुरू होते ही जंगलो में भीषण आग लगने का सिलसिला शुरू हो गया। जिससे न सिर्फ वनसम्पदा को नुकसान पहुँच रहा है बल्कि मानव जाती के लिए भी वनाग्नि घातक है। और अब तक उत्तराखंड में आग लगने से 100 से अधिक घटनाएं हो चुकी है। आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग द्वारा तमाम योजनाएं बनाई जा रही है साथ ही कई जागरूक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है। लेकिन अब जंगलों में आग लगाने वालों की खैर नही।

डीएफओ बिजूलाल ने बताया की जंगलों में आग लगाने वालो की सूचना देने वाले व्यक्ति को वन विभाग द्वारा दस हजार रूपए ईनामी राशि भी दी जाएगी। जिसपर उन्होंने लोगों से इन नबरों पर आग लगाने वालो की सूचना देने की अपील की हैं, 9410348920 , 7505222560।

error: Content is protected !!