नैनीताल : वन मार्ग पर चालक को वाहन ले जाना पड़ा भारी, पुलिस ने की कार्रवाई

Spread the love

नैनीताल। नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल क्षेत्र पर संकरा मार्ग होने के चलते क्षेत्र में अक्सर भीड़ भाड़ रहती है । ऐसे में 2 वाहन भी निकल पाते ऐसे में क्षेत्र पर समान लेकर जा रहा भारी ट्रक की शिकायत पर पुलिस ने ट्रक चालक का वन वे में ट्रक ले जाने पर एक हज़ार का चालान कर दिया।

जानकारी के अनुसार नगर में हल्द्वानी निवासी युवक अभिषेक ट्रक अपने संख्या यूके 01 सीए 0262 टाटा 407 से समान लेकर तल्लीताल से घोड़ा स्टैंड होते हुए बीडी पांडे अस्पताल मार्ग पर रोंग साइड से भारी ट्रक को ले कर जा रहा था। इससे पहले भी युवक वन वे पर ट्रक को ले जाते हुए पाया गया। संकरा मार्ग होने के चलते बड़े वाहनों की आवाजाही क्षेत्र में नही की जाती इसके बावजूद भी युवक द्वारा लगातार क्षेत्र से समान छोड़ने के लिए ट्रक को मार्ग से ले जाया जा रहा था। स्थानीय लोगो द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं के चलते क्षेत्र मे पुलिस द्वारा मार्ग को वन वे कर दिया गया। लगातार मार्ग पर ट्रक की आवाजाही की शिकायत पर पुलिस ने युवक को तल्लीताल डाँठ पर पकड़ लिया और क्षेत्र से ट्रक को जाने के लिए मना किया। और युवक का 1 हज़ार का चालान कर दिया।

एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि युवक को सख्त हिदायद देकर एक हज़ार की चालानी कार्रवाई कर छोड़ दिया गया है

error: Content is protected !!