नैनीताल। मां नंदा-सुनंदा के जयकारों के बीच रविवार को कदली वृक्ष नैनीताल पहुंचा। इस दौरान शहर के लोगों ने कदली वृक्ष लाए भक्तजनों का जोरदार तरीके से स्वागत किया। गौरतलब है कि श्री राम सेवक सभा की ओर से मां नंदा महोत्सव का बीते रोज हुआ था। आज कदली वृक्ष पहुंचने के बाद मंदिर परिसर तथा सभा प्रांगण में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न किए गए। इससे पूर्व शनिवार को पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जिसके बाद नैनीताल के समीपवर्ती क्षेत्र ज्योलीकोट स्थित सरियाताल गांव से कदली वृक्ष लेने के लिए भक्तों का एक दल रवाना हुआ। इधर रविवार को मंदिर तथा सभा सभागार में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम हुए। दोपहर लगभग तीन बजे नैनीताल पहुंचे। दल के साथ स्थानीय लोगों ने शामिल होकर मां के जयकारे लगाए। जिसके बाद पौराणिक वृक्ष को सूखाताल ले जाया गया। वहाँ भी पूजा अर्चना के बाद दल वृक्ष लेकर नयना देवी मंदिर परिसर स्थित सेवा समिति भवन पहुँचा। जहां मूर्ति की प्राण.प्रतिष्ठा की जाएगी। जिसके बाद मूर्ति निर्माण किया जाएगा। इस दौरान मनोज साह, जगदीश बवाड़ी, मनोज जोशी, मुकेश जोशी मंटू, विमल चौधरी, भुवन बिष्ट, हिमांशु जोशी, भीम सिंह कार्की, सोबन बिष्ट, कैलाश जोशी, अनिल बिनवाल, संदीप साह, हीरा सिंह, सोनू साह सहित सैकड़ों की संख्या में भक्तजन मौजूद थे।
सुनील बोरा
संपादक