नैनीताल : एसडीएम ने पानी की समस्याओं को देखते हुए बोरिंग कर्ता दिया नोटिस, सात दिन के भीतर पेयजल कनेक्शन उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

Spread the love

नैनीताल। उपजिलाधिकारी नैनीताल प्रतीक जैन द्वारा बीते कई दिनों से आ रही पानी की समस्याओं के दृष्टिगत भीमताल क्षेत्रान्तर्गत स्थित बोरिंग का स्थलीय निरीक्षण किया गया। बोरिंगकर्ता द्वारा बोरिंग की शर्तों का अनुपालन किया जा रहा है या नहीं कि जांच में पाया गया कि कुछ बोरिंगकर्ता द्वारा बोरिंग के उपरांत क्षेत्रीय जनता को निःशुल्क पेयजल कनेक्शन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है।

ऐसा पाए जाने पर संयुक्त मजिस्ट्रेट/ उपजिलाधिकारी ने सम्बन्धित बोरिंग कर्ता को मौके पर नोटिस देते हुई 07 दिन के भीतर एक पेयजल कनेक्शन क्षेत्रीय जनता को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही तहसीलदार नैनीताल को निर्देशित किया कि नोटिस अवधि समाप्ति के पश्चात सुनिश्चित किया जाए कि क्षेत्रीय जनता को निःशुल्क पेयजल कनैक्शन उपलब्ध हो, ऐसा न करने पर सम्बन्धित बोरिंगकर्ता के विरुद्ध विधिक कार्रवाई अमल में लायी जाय।

error: Content is protected !!