हल्द्वानी। जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि जनपद के 06 विकास खण्डों में ग्राम पंचायत सदस्य के 195, प्रधान ग्राम पंचायत के 01 तथा क्षेत्र पंचायत के 01 रिक्त पदों हेतु उप चुनाव कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि दिनांक 03 दिसम्बर 2022 को मतदान तथा दिनांक 05 दिसम्बर 2022 को विकास खण्डों के सभागार में मतगणना कराई जायेगी।
जानकारी देते हुये सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि दिनांक 24 नवम्बर 2022 को प्रातः 10 बजे से दोपहर 03 बजे के तक नाम वापसी , दिनांक 25 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से कार्य की समाप्ति तक निर्वाचन प्रतीक आवंटन किये जाएगे।
सहायक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद के विकास खण्डों में 195 सदस्य ग्राम पंचायत सदस्यों के रिक्त पद है। उन्होंने बताया कि विकास खण्ड ओखलकाण्डा में 25, धारी में 38, रामगढ़ में 16, बेतालघाट में 37, रामनगर में 16, कोटाबाग में 21, हल्द्वानी में 26 सदस्य ग्राम पंचायत तथा भीमताल में 16 सदस्य ग्राम पंचायत के पद रिक्त है। सहायक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विकास खण्ड भीमताल में ग्राम प्रधान का एक पद तथा क्षेत्र पंचायत (बीडीसी) में भी एक पद रिक्त है जिन पर उपनिर्वाचन कराया जायेगा।