नैनीताल : अनेकता में एकता कार्यक्रम में नन्हें मुन्ने बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां

Spread the love

नैनीताल। नैनीताल के तल्लीताल स्थित वृंदावन पब्लिक स्कूल में शनिवार को अनेकता में एकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नन्हें मुन्ने बच्चों ने विविध धर्म, वेषभूषा व भाषा पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में बच्चों हिंदू, कुमाऊनी, सिख, ईसाई, मुस्लिम, बंगाली, गोवन, महाराष्ट्रीयन, मद्रासी, कन्नड़,कश्मीरी, राजस्थानी, गुजराती व असमी भेष भूषा के परिधानों में सजधज कर आए थे, औऱ बच्चो ने इस कार्यक्रम में बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया।

इस दौरान प्रधानाचार्य राखी साह ने कहा कि भाषा हो या भेषभूषा के भौगोलिक स्थिति साथ हमारा देश विश्व में अलग पहचान रखता है। लिहाजा मिलजुलकर एक साथ रहने का बीज बच्चों के मन में अंकुरित करना है। इसी उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस दौरान पर संगमित्रा, गीता रावत, नेहा साह, हेमा किरौला, ममता नेगी, सरिता जनौटी, पूजा, पिंकी बिष्ट, कंचन बिष्ट व दक्षिणा साह मौजूद थे।

error: Content is protected !!