भीमताल । ग्राम प्रधान संगठन ने सोमवार को सलड़ी चौकी प्रभारी के स्थानांतरण को लेकर ब्लॉक मुख्यालय में धरने पर बैठे और प्रर्दशन किया। ब्लॉक
प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने ग्राम प्रधानों को आश्वासन दिया कि पुलिस क्षेत्राधिकारी के साथ गुरुवार को एक बैठक विकास भवन भीमताल में आयोजित की जाएगी। जिसमें समस्या का हल निकाला जायेगा। इससे पूर्व प्रधानों ने ब्लॉक मुख्यालय में धरना प्रदर्शन भी किया और स्थानांतरण की मांग की। साथ ही सीओ प्रमोद साह को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान प्रधान जया बोहरा, प्रधान राधा कुल्याल, प्रधान पूरन भट्ट, प्रेम मेहरा, दुर्गादत्त पलडिया, मंजू पलडिया, महेश भंडारी, रघुनाथ, प्रदीप कुमार, गणेश जोशी, राजेंद्र, कमला देवी, दिनेश आर्य, सुरेश जंतवाल आदि मौजूद रहे।