नैनीताल : सुर्ख़ियों में छाया नैंसी कान्वेंट कॉलेज, छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन पर लगाए कई संगीन आरोप

Spread the love

ज्योलिकोट। हल्द्वानी रोड में स्थित नैंसी कान्वेंट स्कूल की छात्राओं ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। रविवार को सुबह कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ने वाली नर्सिंग की छात्राओं ने स्कूल मैनेजमेंट के पर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए परिसर के अंदर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। साथ ही जमकर ‘वी वांट जस्टिस’ के नारे लगाएं।
छात्राओं का आरोप हैं की शिक्षकों द्वारा उनके साथ मारपीट की जाती है साथ ही अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया जाता हैं। परिजनों से बात करने के लिए मोबाइल की अनुमति भी नहीं दी जाती है तो वहीं व्हाट्सएप पर उनकी निजी चैटिंग की भी जांच की जाती हैं ।


कवरेज करने गए मीडिया कर्मियों से हुई अभद्रता
वहीं जब छात्राएं सुबह परिसर में धरना प्रर्दशन कर रही थी तो कवरेज के लिए कुछ पत्रकार मौके पर पहुंचे,लेकिन मैनेजमेंट द्वारा कॉलेज का गेट बंद कर दिया गया । जिसके बाद पत्रकारों द्वारा मैनेजमेंट से अनुरोध किया गया कि उनको छात्राओं से बात करने दी जाए। जिस पर मैनेजमेंट द्वारा पत्रकारों के साथ काफी अभद्रता की गई। जिसमे एक महिला पत्रकार के साथ अभद्र भाषा का उपयोग किया गया। वहीं इस दौरान महिला पत्रकार चोटिल भी हो गई।

error: Content is protected !!