नैनीतालः युवाओं ने भीमताल में झील के पास चलाया स्वच्छता अभियान! लोगों को किया जागरूक, स्वच्छ शहर का लिया संकल्प

Spread the love

भीमताल। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आज रविवार को युवाओं ने झील किनारे सफाई अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान भीमताल झील किनारे फैले कूड़ा-करकट, गंदगी, पन्निया, प्लास्टिक को उठाने का कार्य हिमालयन जन सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में किया गया। टीम में युवाओं ने झील के मुहाने थाने के समीप नालों से आए कूड़े को उठाकर स्वच्छता का कार्यक्रम चलाया। इस दौरान कट्टा, कूड़ा, प्लास्टिक, झील से बाहर निकाला गया। इस मौके पर हिमालय जन सेवा फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉ. फरहा खान व सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी ने जिला प्रशासन और झील से जुड़े विभागों से झील की सफाई के लिए विशेष अनुरोध किया। साथ ही नगर की जनता से स्वच्छता बनाए रखने कि अपील भी की। फाउंडेशन अध्यक्षा डॉ. खान ने बताया की आगे भी सफाई अभियान समय-समय पर चलाया जाएगा। इस मौके पर कमल जोशी, निधि जोशी, कमल भट्ट, गोकुल बिष्ट, मानस जोशी, शोभित फुलारा, ऋषभ जोशी, हिमांशु जयाला, अनीश परासर, हिमांशु दानी आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!