नैनीताल– शराब के नशे में शहर के तल्लीताल से मल्लीताल की ओर आ रहे एक टैक्सी बाइक चालक पर मल्लीताल कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई की।
जानकारी के मुताबिक सोमवार को हाल निवासी धूप कोठी मल्लीताल व मूल निवासी ग्राम गोलना जिला बागेश्वर दीपक मेहता (25) शराब के नशे में अपनी टैक्सी अवेंजर मोटरसाइकिल नंबर UK04TA7507 पर तल्लीताल से मल्लीताल की ओर जा रहा था की तभी शाम 5:30 बजे मल्लीताल स्थित रिक्शा स्टैंड पर उप निरीक्षक हरीश सिंह व कांस्टेबल संजय द्वारा रोका गया। रोकने पर पाया गया की नशा शराब में होना पाया गया की युवक ने शराब का सेवन किया हैं। एसआई हरीश सिंह ने बताया की शराब का सेवन कर टैक्सी बाइक चलाने पर दीपक मेहता की मोटरसाइकिल को धारा 185 एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया हैं।
सुनील बोरा
संपादक