नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में रविवार को लगातार
दूसरे दिन पर्यटकों की भीड़-भाड़ से जरुर रौनक बनी रही अलबत्ता शनिवार की तुलना में रविवार को पर्यटकों की संख्या में थोड़ी कमी जरुर दर्ज की गयी। पर्यटकों की भीड़-भाड़ बढऩे की वजह से पर्यटन कारोबार से जुड़े विभिन्न कारोबारियों का कारोबार अब धीरे-धीरे पटरी में आने लगा है। उम्मीद की
जानी चाहिए कि अगले वीकेंड में अब पर्यटन कारोबार पूरी तरह से सामान्य हो जाएगा। देश के विभिन्न शहरों से पहुंचे पर्यटकों ने नैनी झील में नौका विहार का आनंद लिया। नगर के प्रमुख दर्शनीय स्थल चिडिय़ाघर में 660 वयस्क तथा 94 बच्चों ने उच्च स्थलीय वन्य प्राणियों के दीदार किए जबकि कुमाऊं मंडल
विकास निगम की ओर से संचालित केव गार्डन में 460 पर्यटकों ने प्राकृतिक गुफाओं के दीदार किए। इसके साथ ही नैनीताल-कालाढूंगी मोटर मार्ग में स्थित वाटर फाल में शाम पांच बजे तक 381 पर्यटकों ने मौज मस्ती की तो हिमालयन बाटनिकल गार्डन में 101 पर्यटक पहुंचे जबकि केबिल कार का 600 लोगों ने दिन भर में आनंद उठाया। इसके अलावा पर्यटकों ने नगर के साथ ही समीपवर्ती कैंची, घोड़ाखाल, हनुमानगढ़ी, टिफिनटाप, लैंडएंड, किलबरी, पंगूट, मौस गार्डन, हिमालय दर्शन तथा स्नोव्यू समेत अन्य दर्शनीय स्थलों के दीदार किए।
सुनील बोरा
संपादक