नैनीताल : फागोत्सव की धूम ! खाटू में है होली की धमाल, मारो पिचकारी भरके………कलाकारों के मनमोहक नृत्य में झूमे लोग , देखे वीडियो

Spread the love

नैनीताल। सरोवर नगरी में श्री राम सेवक सभा द्वारा आयोजित 26वें फागोत्सव के तहत मंगलवार को रामसेवक सभा में बाल कलाकारों ने राधा कृष्ण की होली पर आधारित मनमोहक नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर फूलों की होली खेलते हुए समां बांध दिया।
सरोवर नगरी में लगातार अलग-अलग टीमों द्वारा होली की मनमोहक प्रस्तुतियां दी जा रही है, वहीं मंगलवार को बाल कलाकारों ने कान्हा खेलूंगी में होली, आज बिरज में होली रे रसिया, उड़ीगो छू गुलाल, जल कैसे भरूं जमुना गहरी……. होली गीतों पर अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।


वहीं इस दौरान आपुण भाषा आपुण बोली कार्यक्रम में शंकर दत्त जोशी उर्फ पनवा ने अपनी कुमाऊंनी कविता हैप्पी न्यू ईयर, बीना भट्ट बडसिलिया ने होली के आशीष, लता पंत ने कुमाऊनी होली प्रस्तुत की तो वहीं डॉ. प्रदीप जोशी ने अंग्रेजी मिक्स पहाड़ी भाषा प्रस्तुत की, चंचला बिष्ट ने घरों में प्रतिदिन होने वाली बातचीत को कुमाऊनी भाषा में प्रस्तुत किया। वहीं नवीन पांडे ने आमा बूबू और हेमंत बिष्ट ने पहाड़ी क्रिकेट मैच का प्रस्तुतीकरण किया। वहीं अपूण भाषा अपूण बोली कार्यक्रम के सभी अतिथियों को सभा की ओर से सम्मानित किया गया और बाल कलाकारों को पुरस्कृत किया गया

इस दौरान बाल कलाकारों में मेघना रिया सुनीता दीपावली ज्योति सोनी सोनी जंतराल प्रियंका ज्योति अनुष्का मुनमुन लकी दिया हर्षिता नेता राहुल मौजूद थे।

 

error: Content is protected !!