नैनीताल : पालिका कर्मचारियों ने फिर अपनी मांगों को लेकर अधिशासी अधिकारी का किया घेराव

Spread the love

नैनीताल। नगरपालिका सफाई कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक बार फिर पालिका अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा का घेराव किया। इस दौरान पालिका अधिशासी अधिकारी व सफाई कर्मचारियों के बीच जमकर गहमा गहमी भी हुई।

मंगलवार को सफाई पालिका कर्मचारियों ने अधिशासी अधिकारी का घेराव कर कहा कि उन्हें जनवरी और फरवरी माह का वेतन दिया गया। जबकि दिसंबर माह का वेतन रोक दिया गया है। वही संविदा कर्मचारियों का वेतन व पेंशन का भुगतान भी नही किया है। कर्मचारियों ने पूरे दिन अधिशासी अधिकारी का घेराव कर अपनी मांगों को पूरा करने को लेकर जमकर हंगामा काटा इस दौरान ईओ व कर्मचारियों के बीच जमकर गहमा गहमी भी हुई। कर्मचारियों ने मांगें पूरी न होने पर कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दी।
जिसके बाद पालिका कर्मचारी दिसंबर माह के वेतन पेंशन व अन्य कटौती के भुगतान के लिए दिन भर पालिका दफ्तर में जमे रहे। वहीं पूरे दिन पालिका दफ्तर में हुए हंगामे के बीच शाम को ईओ अशोक कुमार कर्मचारियों की मांगों को मानने पर मजबूर हो गए और उन्होंने पालिका कर्मियों के भुगतान के चेक पर हस्ताक्षर कर लेखा अधिकारी को सौंप दिया। तब जाकर कर्मचारी शांत हुए।

इस दौरान देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष धर्मेश प्रसाद, उपाध्यक्ष कमल कुमार, महासचिव सोनू सहदेव,उप सचिव रवि कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!