नैनीताल। नैनीताल में स्वच्छ वातावरण के बीच फ्लैट्स मैदान में लोगों ने योगासन किया।
अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दुनिया ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ योग किया। देश की 75वीं स्वतंत्रता वर्षगांठ के बीच मनाए गए योग के इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि योग को बोझ की तरह न लेकर एक दिनचर्या की तरह लेना चाहिए। नैनीताल के डी.एस.ए. मैदान में सभी ने हाथ जोड़कर प्रार्थना के साथ ही योग शुरू किया । योग इंस्ट्रक्टर मीनाक्षी जोशी ने वृक्षासन, भद्र आसन, उष्ठ आसान, उत्थान मंडूप आसन, भ्रामणि प्राणायाम, दण्डासन, शलभासन, सेतु बंदसन, अर्ध हलासन, पवन मुक्तासन, शवासन, कपाल भाती, नदी शोधन, शीतली भ्रमडी आसान, ध्यान आसन समेत कई आसन कराए । इस दौरान एन.डी.आर.एफ., सी.आर.पी.एफ., आर.एस.एस.समेत स्कूली बच्चों ने शिरकत की ।

योग में भाग लेने वालों में विधायक सरिता आर्या, आयुक्त दीपक रावत, डी.आई.जी.नीलेश आनंद भरणे, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, एस.एस.पी.पंकज भट्ट, डी.डी.ए.सचिव पंकज उपाध्याय, ए.डी.एम.अशोक जोशी समेत कई अधिकारीगण मौजूद रहे । योग के बाद मीडिया से बात करते हुए
वही इस दौरान मंत्री बघेल ने कहा कि पी.एम.के साथ दुनियाभर में योग के प्रचलन के साथ ही योग के कई फायदे हैं। आयुक्त दीपक रावतने भी योग प्रतिदिन योग करने का संदेश दिया ।