नैनीताल। नैनीताल के प्रसिद्ध मां नयना देवी मंदिर में भी अब ऑनलाइन तरीके से चढ़ावा चढ़ाया जा सकेगा. इसके लिए नैना देवी मंदिर प्रबंधन की तरफ से यहां दान पात्रों में क्यूआर कोड लगाए गए हैं. इन QR कोड को स्कैन करके ऑनलाइन माध्यम से इस मंदिर में चंदा चढ़ाया जा सकेगा.
नैनीताल का मां नयना देवी मंदिर विश्वभर में प्रसिद्ध है. हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक दूर-दूर से इस मंदिर में देवी के दर्शन करने के लिए यहां पहुंचते हैं. धीरे-धीरे भारत डिजिटलाइजेशन की ओर बढ़ रहा है. अब यहां के मंदिर भी डिजिटल होने लगे हैं. इसलिए इस मंदिर में भी प्रबंधन की तरफ से ऑनलाइन चढ़ावे की व्यवस्था लागू कर दी गई है.
नयना देवी मंदिर कमिटी के सदस्य सुरेश मलकानी ने बताया कि कई बार श्रद्धालु श्रद्धा भाव के साथ मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं. लेकिन उनके पास अक्सर फिजिकल कैश नहीं होता है जिस वजह से वह यहां चढ़ावा नहीं चढ़ा पाते हैं. इसलिए यहां 10 दान पात्रों पर QR कोड लगाया गया है. इसमें वह अपने फोन के पेमेंट एप जैसे कि गूगल पे, पेटीएम व अन्य से भी स्कैन कर चढ़ावा चढ़ा सकते हैं. इससे लोगों को खास कर पर्यटकों को काफी सुविधा होगी.
सुनील बोरा
संपादक