नैनीताल: अब भाजपा नेता मनोज जोशी ने आशा कार्यकर्ता पर लगाए गम्भीर आरोप, पुलिस से की कार्रवाई की मांग

Spread the love

नैनीताल । मुख्यमंत्री के बीते दिन शनिवार को नैनीताल आगमन पर भाजपा नेता मनोज जोशी पर आशा वर्कर के साथ अभद्रता करने व अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने के आरोप में आशा वर्कर कमला कुंजवाल ने मल्लीताल कोतवाली में मनोज जोशी के खिलाफ तहरीर दी थी। जिसके बाद अब रविवार को भाजपा नेता मनोज जोशी ने आशा वर्कर कमला कुंजवाल के खिलाफ अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए आशा वर्कर के खिलाफ तहरीर दी हैं। मनोज जोशी ने तहरीर में कहा है कि वह मल्लीताल क्लब के समीप स्थित रेस्टोरेंट में विधायक सरिता आर्य व अन्य लोगो के साथ मुख्यमंत्री के नैनीताल कार्यक्रम को लेकर चर्चा कर रहे थे की तभी कमला कुंजवाल बैठक में पहुंची और सरकार के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द बोलने लगी । जिसका विरोध करने पर वह उनके साथ हाथापाई पर उतर आई और उनके कॉलर पकड़ने का प्रयास किया। जिसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने बीच बचाव कर मामला शांत करवाया। कहा की उन्हें आगे भी कमला कुंजवाल से जान माल का खतरा बना हुआ है ।

error: Content is protected !!