नैनीताल। नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र में आचार संहिता का उल्लंघन करने पर पुलिस ने युवक के खिलाफ कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार पूरनपुर यूपी निवासी युवक अपनी वैगनार कार संख्या यूपी 26 एजे 3150 से हल्द्वानी रोड से हूटर बजाते हुए तल्लीताल टोल टैक्स तक आ पहुँचा। और टोल कर्मचारियों को अपना रॉब दिखाने लगा। जिस पर टोल कर्मियों ने इसकी सूचना चीता मोबाइल को दी सूचना पर चीता मोबाइल के हेड कांस्टेबल शिवराज राणा पहुचें और युवक को आचार संहिता के नियम समझाए तो युवक पुलिस को भी अपना रॉब दिखाने लगा। जिस पर पुलिस ने युवकों की गाड़ी से तत्काल हूटर निकाल लिया और युवक के खिलाफ कार्रवाई की।
तल्लीताल एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया की पूरनपुर यूपी निवासी मुकेश खिलाफ हूटर बजाने व आचार संहिता का उल्लंघन करने पर एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई कर छोड़ दिया गया।