नैनीताल : आखिर देर से ही सही लेकिन जाग गई नगरपालिका, वितरित की लाइफ जैकेट, अब देखना है कि पालिका करवा पाएगी नियमों का पालन

Spread the love

नैनीताल– कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत की फटकार के बाद आखिरकार नैनीताल नगरपालिका हरकत में आ गई हैं। जहां पालिका ने शुक्रवार को चैकिंग अभियान चलाते हुए नियमों को ताक पर रख नौकायन करवाने पर नाव चालकों के खिलाफ़ लाइसेंस जब्तीकरण और चालानी कार्रवाई की थी।तो वहीं अब शनिवार को पालिका ने शहर के सभी बोट स्टैंडो को कुल 1248 लाइफ जैकेट वितरित की, जिसमें 800 जैकेट बड़ो के लिए व बच्चों के लिए 448 लाइफ जेकेटो का वितरण किया गया।
बता दें की बीते कई समय से लगातार नाव चालकों द्वारा बिना लाइफ जैकेट के नौकायन करवाकर पर्यटकों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा हैं, जिसको देखते हुए बीते दिन कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा को इस संबंध में जमकर फटकार लगाते हुए कहा था की बिना लाइफ जैकेट के नौकायन करवाने पर यदि किसी प्रकार की कोई दुर्घटना होती हैं तो उसकी जिम्मेदार पालिका होगी। जिसके बाद पालिका प्रशासन हरकत में आया और शनिवार को शहर के सभी बोट स्टैंडो में कुल 1248 लाइफ जैकेटों का वितरण किया गया। जिससे पर्यटक नैनीताल में एक सुरक्षित पर्यटन का आनंद ले सकें ।
इस दौरान ईओ अशोक कुमार वर्मा, शवराज सिंह नेगी लाईसेन्स लिपिक , जफर व अमित, इसके साथ ही नाव मालिक समिति के सभी पदाधिकारी मौजूद रहें।

error: Content is protected !!