नैनीताल : नैनीताल पहुँचे कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा , बोले मेरी राजनीति कार्यकर्ताओं से शुरू होती है और कार्यकर्ताओं में ही खत्म होती है

Spread the love

नैनीताल। कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार मंगलवार को सौरभ बहुगुणा नैनीताल पहुँचे। नैनीताल पहुँचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। वही विधायक सरिता आर्य ने भी क़बिना मंत्री का फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी राजनीति कार्यकर्ताओ से शुरू होती है और कार्यकर्ताओं में ही खत्म होती है।कहा कि उनके दादा और पिता के बाद अब उन्हें जनता ने सेवा करने का अवसर दिया हैं। जिसके लिए उन्होंने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा की अब वह समाजहित के लिए कार्य करेंगे। कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता दूरस्थ क्षेत्रों को रोजगार से जोड़ना होगा ताकि पलायन रुक सकें, मातृ शक्ति को शिक्षित करना और जो लोग रोजगार की तलाश में उत्तराखंड से पलायन कर महानगरों की ओर चले गए हैं उन्हें राज्य में रोजगार के अवसर पैदा कर वापस उत्तराखंड में बसाया जाएगा।क़ाबिना मंत्री ने कहा कि सीएम धामी का संकल्प है कि देश के जितने पर्वतीय क्षेत्र हैं उनमें से उत्तराखंड को पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाना है जिसको उनकी पार्टी अवश्य पूरा करेगी। बताया की वह उत्तराखंड की मूलभूत समस्या का निदान करेंगे और पीएम मोदी के सपनों का उत्तराखंड बनाएंगे।
वहीं कांग्रेस को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कोई संगठन नहीं और भाजपा एक समुद्र के सामान है जहां किसी के जाने या आने से कोई फर्क नही पड़ता।

वही विधायक सरिता आर्य ने कहा कि कांग्रेस ने एक नारा दिया था लड़की हूँ लड़ सकती हूं जिसको उन्होंने भाजपा में आकर पूरा किया है। कहा कि वह हमेशा जनता के हित में कार्य करेंगी।

इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, जिला महामंत्री प्रदीप जनोटी, जिला मंत्री हरीश भट्ट, रमेश सुयाल , प्रताप बोहरा, हेमलता, नीलू बुधलाकोटी, बिना मेहरा, भावना मेहरा, धीरज जोशी, विश्वकेतु वैद्य, गजाला कमाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!