नैनीताल में पांचवां हिमपात होने की सम्भावना

Spread the love

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में जहॉ गुरुवार की रात
में जमकर पाला गिरा तो वहीं दूसरी ओर शुक्रवार को दोपहर के बाद हुई ओलावृष्टि की वजह से नगर कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गया। बदले मौसम की वजह से संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही नगर में मौसम का पाचवां हिमपात हो सकता है फिलहाल नगर वर्तमान में घने कोहरे के आगोश में समाया हुआ है। बता दें नगर में शुक्रवार को आसमान में हल्के बादल छाए हुए थे लेकिन जैसे-जैसे दिन बढ़ा तो धूप के दीदार भी होने लगे लेकिन दोपहर बाद फिर आसमान घने बादलों से घिरने लगा और देखते ही देखते अपराह्न 1 बजकर 52 मिनट से पहले हल्के उसके बाद तेज ओलावृष्टि होने लगी ओलावृष्टि की वजह से नगर की सबसे ऊंची चोटी नैना पीक भी पूरी तरह से पट गयी वहीं नगर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी काफी मात्रा में ओले गिरे वही दूसरी ओर जहां मल्लीताल व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ओलावृष्टि देखने को मिली वही तल्लीताल का पूरा क्षेत्र सूखा रहा हालॉकि बाद में शाम को तीन बजे के बाद से जरुर बारिश का दौर शुरु हो गया।

नगर में इस तरह का नजारा भी लोगों के साथ ही पर्यटकों में खासा चर्चा का विषय बना रहा। मौसम में आए बदलाव की वजह से नगर में पर्यटन कारोबार से जुड़ी सभी गतिविधियां भी पूरी तरह से प्रभावित रही। जीआईसी स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी प्रताप सिंह बिष्ट के मुताबिक अधिकतम तापमान 9.2 तथा न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है।

error: Content is protected !!