No Result
View All Result
नैनीताल। सिविल जज (सी0डी0)/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, इमरान मौ. खान द्वारा बिशप शॉ इण्टर कॉलेज तल्लीताल में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें इमरान मौ. खान द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं को मानसिक रूप से बीमार व्यक्तियों से संबंधित नालसा योजना एवं नशा पीड़ितों से सम्बन्धित नालसा योजना, पॉक्सो एक्ट, निशुल्क कानूनी सहायता एवं उत्तराखण्ड अपराध से पीड़ित सहायता योजना के सम्बन्ध में कानून की जानकारी दी गयी। शिविर में पीएलवी मोहित कुमार एवं विद्यालय से प्रधानाचार्य बीना मैसी तथा अध्यापकगण कविता आर्या, रीता अधिकारी, कविता बिष्ट, दिपाली प्रसाद मुकेश कुमार, सुनील पाण्डे, मुकेश मेहरा उपस्थित रहे।
No Result
View All Result