नैनीताल। विमर्श चाइल्ड हेल्पलाइन नैनीताल द्वारा बच्चों के लिए एक जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। जागरूकता अभियान के माध्यम से संस्था से जुड़ी महिलाएं हर घर जाकर बच्चों के साथ ही उनकी अभिवावकों को भी जागरूक कर रहीं है। साथ ही विमर्श चाइल्ड हेल्पलाइन द्वारा कोरोना के दौरान प्रभावित बच्चों को स्कूल में प्रवेश देने की भी एक पहल शुरु की गई है।
संस्था की मुखिया कंचन भंडारी ने बताया कि संस्था द्वारा “बच्चों से दोस्ती” नाम से जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। जिसके तहत विभिन्न स्थलों पर व घर घर जाकर बच्चों को जागरूक किए जाने की पहल की गई है। बताया कि समाज में चाइल्ड फ्रेंडली माहौल बनाए जाने के उदेश्य से इस अभियान की शुरुआत की गई है। साथ ही नशे की प्रवृत्ति की गिरफ्त में आ रहें बच्चो ह्यूमन ट्रैफिकिंग से प्रभावित नोनिहालो व घरेलू हिंसा, मारपीट व दुर्व्यवहार समेत अन्य समस्याओं से जूझ रहे बच्चों की मदद की भी जा रही है। इसके साथ ही बच्चो को चाइल्ड हेल्पलाइन से भी जोड़ा जा रहा है।