नैनीताल : होटल की ऑनलाइन बुकिंग में भुगतान करने के बाद भी नही मिला पर्यटकों को कमरा, पुलिस से कार्रवाई की मांग की

Spread the love

नैनीताल। इन दिनों नैनीताल में पर्यटको का जमावड़ा लगा हुआ है, वही दिल्ली से ऑनलाइन बुकिंग कर नैनीताल पहुचे पर्यटको को ऑनलाइन बुकिंग में पेमेंट करने के बाद भी होटल में कमरा नही मिल पाया। जिस पर पर्यटकों ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के अनुसार दिल्ली से अपने दोस्तों के साथ नैनीताल घूमने आए अभिषेक कुमार ने दिल्ली से ही नैनीताल के एक होटल में ऑनलाइन रूम की बुकिंग की थी इस दौरान ऑनलाइन बुकिंग में 1673 रुपये भुगतान भी किए थे। जिसके बाद सभी दोस्त रविवार को नैनीताल पहुँचे और होटल में कमरे के लिए गए तो होटल स्टाफ ने उन्हें कमरा देने से साफ इंकार कर दिया, और कहा कि होटल ने एक साल पहले ही ओयो से अपना करार खत्म कर दिया गया है, और उन्हें होटल में कमरा देने से मना कर दिया। वहीं काफी भटकने के बाद युवकों को किसी अन्य होटल में दोगुने पैसे देकर ठहरना पड़ा। जिसके बाद पर्यटको ने होटल प्रबंधन के खिलाफ मल्लीताल कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की।

कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि युवको की तहरीर के आधार पर होटल स्टाफ और संचालक से पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!