नैनीताल। नगर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहें है। जिससे शहर में भय का माहौल बना हुआ है। बावजूद इसके भी नैनीताल नगर पालिका अपने सफाई कर्मचारियों को कोविड से बचने के लिए न ही सेनिटाइजर दे रही हैं और न ही मास्क ऐसे में बढ़ते कोरोना के खतरे के बीच सफाई कर्मचारी अपने और अपने परिवार वालों के स्वास्थ्य को खतरे में डालते हुए ड्यूटी करने को मजबूर हैं। शहर को साफ रखने का जिम्मा सफाई कर्मचारियों ने अपने कंधो पर उठाया हैं लेकिन नगर पालिका उनके कोविड से बचाव का जिम्मा नहीं उठा पा रही हैं।
वही जहां एक ओर शहर में कोविड तेजी से अपने पैर पसार रहा है लेकिन नगरपालिका में लगी सेनिटाइजर मशीन लंबे समय से खराब पड़ी हैं जिसे ठीक करवाने की जहमत तक पालिका अब तक नहीं उठा पाया हैं।
बता दें की नैनीताल नगरपालिका हमेशा से ही अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ती हुई नजर आती हैं चाहे फिर वह शहरवासियों को आवारा कुत्तों से निजात दिलाना हो या फिर पंत पार्क पर लगने वाले अवैध फड़ हो या नैनीझील में पर्यटकों द्वारा मछलियों को चारा खिलाना कभी पालिका इन सब पर अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए कार्रवाई करती नज़र नहीं आती।
वहीं पालिका के सफाई कर्मचारी शनि कुमार चौहान का कहना है की पालिका द्वारा सफाई कर्मचारियों को न तो वेतन समय से मिल पाता हैं और न ही अब बढ़ते कोरोना के आंकड़ों के बीच उन्हें कोई सुरक्षा किट मिल रहीं हैं। और वह अपने परिवारजनों के स्वास्थ्य को भी खतरे में डाल रहे हैं। शनि का कहना है की यदि पालिका द्वारा उन्हें कोविड से बचाव का समान नहीं दिया जाता हैं तो वह पालिका परिसर में धरने पर बैठने को मजबूर होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी नगर पालिका अधिशासी अधिकारी की होगी।