नैनीताल। एक दिन बाद विधानसभा चुनाव है, जिसके लिए पार्टी के प्रत्याशी नेता व कार्यकर्ता ज़ोर शोर से पार्टी के प्रचार प्रसार में लगे हुए थे और अपनी पार्टी के विधायक प्रत्याशी के लिए जनता से वोट मांगने की अपील कर रहे थे। लेकिन इस बीच आम आदमी पार्टी के मीडिया प्रभारी खुर्शीद हुसैन से पार्टी से त्याग पत्र देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम एक पत्र भेजा। जिसमें उन्होंने लिखा कि आम आदमी पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर मैंने पार्टी में सदस्यता ली थी। लेकिन वर्तमान में जो हालात पार्टी में देखे जा रहें है उन सब से मैं व्यक्तिगत रूप से व्यधित हूं साथ भविष्य में उत्तराखण्ड में पार्टी को लेकर चिंतित हूँ। जिस पर मैंने आज त्यागपत्र दे दिया है।