नैनीताल: उत्तराखंड गठन के 21 वर्ष बाद भी नैनीताल के इस गांव के 90 परिवारों की किसी ने नही ली सुध

Spread the love

नैनीताल। उत्तराखंड का गठन हुए 21 साल पूरे हो गए हैं। लेकिन राज्य के नैनीताल जिले का एक गांव ऐसा भी है जहां के घरों में आज तक जल संस्थान की कोई पाइप लाइन लगी ही नहीं है।

नैनीताल से महज 15 किलोमीटर दूरी पर पड़ने वाले खूपी गांव में इतने सालों से पानी की पाइप लाइन कभी बनी ही नहीं। आज तक यहां रहने वाले लोग अपने घरों के पास मौजूद गधेरों या फिर स्रोतों से ही पानी लाकर इस्तेमाल करते आए हैं। असली समस्या तो तब आती है जब गर्मी में यह गधेरे सूखने की कगार पर आजाते हैं। आज तक इस गांव की सुध लेने वाला कोई मंत्री, नेता, या विधायक आया ही नहीं. या अगर वोट मांगने के बहाने आए भी हो लेकिन पानी कभी नहीं आया।

जिन लोगों के घर गधेरों से नजदीक हैं उन लोगों ने निजी स्तर पर अपने घर पर ही गधेरों से पाइप लगाए हुए हैं लेकिन जिनके घर गधेरों से कुछ दूरी पर हैं। उन्हें लगभग 4-5 किमी पैदल चलकर पानी भर कर लाना पड़ता है। नैनीताल विधानसभा में आने वाले इस गांव में लगभग 80-90 परिवार रहते हैं। लगातार इस विधानसभा में पार्टियां बदलती रही हैं लेकिन यहां पानी की पाइप लाइन आज तक नहीं आई है।

आज तक यहां जल संस्थान की कोई भी पानी की लाइन लगी ही नहीं है. सालों पहले ब्लॉक स्तर की लाइन इस क्षेत्र में लगी तो थी लेकिन सालों से उसकी मेंटेनेंस भी नहीं होने की वजह से वह भी क्षतिग्रस्त पड़ी है।

  • स्थानीय निवासी अमित कुमार आर्य
error: Content is protected !!