नैनीताल : पार्किंग संचालकों ने पर्यटकों से समक्ष नैनीताल छवि की धूमिल, चीता मोबाइल के हेड कॉन्स्टेबल शिवराज राणा ने किया यह सराहनीय कार्य पर्यटकों ने की तारीफ

Spread the love

नैनीताल।नगर के तल्लीताल हल्द्वानी रोड स्थित कार पार्किंग में पर्यटक वाहन खड़ा करने पर वाहन की चाबी लेकर पार्किंग संचालकों ने पर्यटकों की गाड़ी के साथ की छेड़खानी, पर्यटक की शिकायत पर मामला पहुंचा तल्लीताल थाने।
जानकारी के अनुसार दिल्ली तिलक नगर निवासी नैनीताल घूमने आए व हल्द्वानी रोड जेल गेट के पास स्थित पार्किंग में अपना वाहन खड़ा करने गए वाहन खड़ा करने पर पार्किंग संचालकों के द्वारा उनसे गाड़ी की चाबी मांगी गई ताकी ज़रूरत पड़ने पर वाहन आगे पीछे किया जा सके, दिल्ली निवासी पर्यटक ने पार्किंग संचालक को अपनी इको स्पोर्ट्स वाहन की चाबी सौंप कर अपने परिवार के साथ होटल चले गए,जब आज सुबह वापस दिल्ली जाने के लिए कार पार्किंग पहुंचे व संचालक से वाहन की चाबी प्राप्त की और उन्होंने पाया वाहन के पीछे की लाइट टूटी हुई है, चाबी का सेंसर खराब है व चाबी भी टूटी हुई है और उनकी उनकी गाड़ी लगभग 50 किलोमीटर तक चली हुई भी है,इस पर उन्होंने पार्किंग संचालक से बात की जिस पर पार्किंग संचालक अपनी गलती मानने के बजाय अपने साथी के साथ तर्क वितर्क पर उतर आया,जिस कारण पर्यटक ने 112 पर कॉल कर तल्ली ताल थाने को आप बीती घटना बताई,वरिष्ठ चीता मोबाइल शिवराज राणा मौके पर पहुंचे और पाया कि पर्यटक वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है इस पर शिवराज राणा के द्वारा त्वरित कार मकैनिक की व्यवस्था की गई जिससे गाड़ी को स्टार्ट करके हल्द्वानी फोर्ड के शोरूम तक भिजवाई जा सके। पार्किंग का संचालन कर रहे दो युवकों को पर्यटको की शिकायत पर तल्लीताल थाने ले आ गए जहां उन्होंने अपनी गलती स्वीकार करते हुए वाहन की मरम्मत मे आए खर्चे की जिम्मेदारी ली, भविष्य में इस तरह का कृत्य ना करने का माफीनामा तल्लीताल थाने में दिया,थानाध्यक्ष रोहिताश सिंह सागर के द्वारा 81 पुलिस एक्ट में दोनों युवकों का चालान किया गया व भविष्य में इस प्रकार का कृत्य ना करने की चेतावनी दी गयी।दिल्ली के पर्यटक ने तल्लीताल पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए हल्द्वानी शोरूम की तरफ रवाना हो गये।

error: Content is protected !!