नैनीताल। ज्योलीकोट स्थित नैंसी कॉलेज ऑफ नर्सिंग में शैक्षिक सत्र 2022-23 में छात्राओं के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। इस दौरान मिस शिवानी, मिस फ्रेशर और मिस गोल्डी, मिस अटायर चुनी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रंजना बोरा और दया सिजवाली, एमएम जोशी, केतन पंत, नैंसी गु्रप के मैनेजिंग डायरेक्टर आईपी सिंह, वाइस प्रिंसिपल अंजना नाथ ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गयीं। इस मौके पर ‘द न्यू जर्नी ऑफ 2023 थीम में छात्राओं द्वारा नेपाली, आसामी, कुमाऊंनी डांस पर प्रस्तुति दी गयी। वहीं सिंगिग और हॉरर एक्ट विद डांस का सभी ने लुत्फ उठाया। इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों और अन्य लोगों ने खूब लुत्फ उठाया और छात्राओं को बधाईयां दी।