नैनीताल के धामपुर बैंड के समीप हरे भरे पेड़ो पर कट लगाकर जानबूझकर सूखाने का मामला सामने आया है। जिसपर आयारपाटा क्षेत्र के सभासद ने वन विभाग की अनदेखी व लापरवाही पर नाराजगी जाताते हुए मामले में सम्बंधित अधिकारी से संज्ञान लेने की बात कही हैं।
बता दे कि नगर के आयारपाटा क्षेत्र के सभासद मनोज साह जगाती बीते कई वर्षों से नगर के अलग अलग क्षेत्रो में अब तक करीबन 30 हज़ार से अधिक अलग अलग प्रजाति के पेड़ लगा चुके है। ताकि नगर में पर्यावरण को नुकसान न पहुचे, लेकिन इस बीच कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए इन पेड़ों को नुकसान पहुचाने से बाज नही आ रहे है। ताजा मामला नगर के धामपुर बैंड का है जहाँ पर कुछ लोगो द्वारा लगभग 7 हरे भरे पेडों को सुखाकर प्लाटिंग करने का मामला सामने आया हैं। जिसके बाद क्षेत्रीय सभासद द्वारा इसकी सूचना वन विभाग को देते हुए कार्रवाई की मांग की हैं।
सभासद मनोज जगाती ने बताया कि क्षेत्र में निजी भूमि पर जोर-शोर से प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा है। साथ ही धामपुर बैंड क्षेत्र में भी कुछ लोगों द्वारा अपने स्वार्थ के लिए सुरूई के लगभग 7 हरे भरे पेड़ो को कट लगाकर सूखाने का प्रयास किया जा रहा हैं। कहा कि अपने स्वार्थ के लिए लोगों द्वारा यदि इसी तरह पेड़ो को नुकसान पहुंचाया गया तो पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंच सकता हैं।
वहीं क्षेत्रीय वन अधिकारी टीएस बीजू लाल ने बताया की उनके संज्ञान में यह मामला आया हैं की कुछ लोगों द्वारा पेड़ो में कट लगाकर उन्हें सुखाया जा रहा हैं, जिसपर रेंजर द्वारा क्षेत्र का निरिक्षण किया गया हैं। जांच के बाद दोषी पाए जानें पर आरोपियों के खिलाफ़ कार्रवाई की जाएगी।
वहीं रेंजर प्रमोद तिवारी ने बताया मौके पर पहुंच कर उन्होंने पाया की सुरई के कुल 7 पेड़ो में कट लगे हुए थे।लेकिन जब उनके द्वारा भू स्वामी से इस संबंध में पूछा गया तो भू स्वामी ने नैनीताल से बाहर होने की बात कहीं इसके साथ ही ऐसी कोई भी जानकारी होने से इंकार कर दिया। जिस पर प्रमोद तिवारी ने कहा की भवन स्वामी के नैनीताल पहुंचने पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।