नैनीताल- कुमाऊँ विश्वविद्यालय,शिक्षक संघ ‘ कूटा’ ने उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने उच्च शिक्षा में कार्यरत संविदा तथा अतिथि प्राध्यापकों का वेतन विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा निर्धारित 57700 प्रतिमाह करने की संस्तुति देने के लिए आभार व्यक्त किया। गुरूवार को डाॅ.धन सिंह रावत द्वारा नैनीताल के हरमिटैज परिसर में आयेाजित राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की कार्यशाला का वर्चुअल शुभारंभ करतेे हुए उच्च शिक्षा में कार्यरत संविदा प्राध्यापकों का वेतन यूजीसी नियमानुसार करने की घोषणा की।
बता दें की कुमाऊँ विश्वविद्यालय,शिक्षक संघ ‘कूटा’ द्वारा कई बार इस मांग को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंपा गया था। इसके साथ ही कुमाऊँ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ‘कूटा’ ने ऐसे संविदा/अतिथि प्राध्यापकों को भी विनियमतिकरण करने की मांग की है। जो उत्तराखण्ड में उच्च शिक्षा तथा विश्वविद्यालयों में 5 वर्षों से अधिक कार्य कर रहें हैं।
इस दौरान कूटा प्रो.ललित तिवारी, डॉ.विजय कुमार, डॉ.सुहैल जावेद, डॉ.दीपिका गोस्वामी, डॉ.दीपक कुमार, डॉ.पैनी जोशी, डॉ.प्रदीप कुमार,
. डॉ.सीमा चौहान, डॉ.गगन होती, डॉ.रीतेश साह, डॉ.युगल जोशी,डॉ.ललित मोहन, डॉ.जितेंद्र लोहनी, डॉ.स्पर्श भट्ट इत्यादि शामिल रहें।