नैनीताल- आम आदमी पार्टी विधानसभा नैनीताल के प्रभारी डॉ.भुवन चन्द्र आर्या व प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप दुमका,नगर अध्यक्ष साकिर अली द्वारा रविवार को डोर टू डोर कैंपेन के तहत हरीनगर व रामलीला ग्राउंड तल्लीताल क्षेत्र में जनसंपर्क कर जनता का समर्थन मांगा।
साथ ही प्रभारी डॉ.भुवन चंद्र आर्या ने जनसभा करते हुए दर्जनों युवाओं और महिलाओं को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई।
इस दौरान आप प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप दुमका ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल घोषणाओं के अलावा भी जनहित में कई काम करते हैं फिर चाहे वह महिलाओं से जुड़े मुद्दे हो या बुजुर्गों से। वहीं नगर अध्यक्ष साकिर अली ने कहा कि केजरीवाल हमेशा गरीबों एवं मजलूम लोगों के लिए समाज से लड़ते रहते हैं।
वहीं भुवन आर्या ने कहा की आम आदमी पार्टी गरीबों के हित में काम करना चाहती है।
इस दौरान किशोरी लाल टम्टा, आर सी पांडेय,ममता,जीवन लाल,रंजना पवार, अर्मित पवार अमरोही ,प्रताप,आरती देवी,पूजा देवी, वंशिका, हर्षिता, मनीषा, बसंती, सीमा, आसमा, सुषमा, जयवंती, दीपा, कार्तिका,भानुप्रिया ने सदस्यता ग्रहण की।
इस मौके पर नगर उपाध्यक्ष हरीश सिंह बिष्ट, विधानसभा अध्यक्ष यूथ विंग उपेंद्र वेदी,विधानसभा महिला मोर्चा अध्यक्ष विद्या देवी, सुनील कुमार,राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।