राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते गए तो शादी व अन्य सार्वजनिक समारोह या अंत्योष्टि में शामिल होने वालों की संख्या सीमित की जाएगी। वहीं कंटेंटमेट जोन बनाया जाएगा साथ ही भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में कोविड प्रोटोकॉल के अंतर्गत बंदिशें भी लगाई जाएगी। मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों को ओमिक्रोन वैरियंट से बचाव को लेकर निर्देश दिए है। उन्होंने राज्य समीक्षा बैठक के दौरान बचाव व सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाए जाने के लिए निर्देशित किया है। साथ ही जिलाधिकारियों को इसकी रोकथाम करने औऱ प्रतिबंधों का अनुपालन करने के लिए कहा है। साथ ही जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि कंटेंटमेट स्ट्रेटेजी, टेस्टिंग, ट्रेकिंग , आइसोलेशन, सर्विलांस, पर्याप्त क्लिनिकल प्रबंधन, टीकाकरण औऱ कोविड अनुकूल व्यवहार के अनुपालन की कार्रवाई की जाए। मुख्य सचिव ने कहा कि कोविड के मामलों में बढ़ोतरी होने पर रात्रि कर्फ़्यू, एक ही स्थान पर अत्यधिक संख्या को कम करना, कार्यालयों , उद्योग औऱ सार्वजनिक परिवहन में संख्या सीमित करने जैसे कदम उठाए जाने के लिए निर्देशित किया है।
Related Posts
जयकारों के बीच नैनीताल पहुंचा कदली वृक्ष
- News Desk
- September 12, 2021
- 0