हल्द्वानी- केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 30 दिसंबर को प्रस्तावित रैली को ऐतिहासिक होना बताया है। केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हल्द्वानी आगमन का समाचार आम जनता के बीच जब से पहुंचा है, तो लोग बेहद उत्साहित हैं, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक झलक पाने को लालायित हैं। हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज परिसर में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह रैली ऐतिहासिक होगी।
केंद्रीय मंत्री भट्ट ने कहा कि कुमाऊं मंडल में भारतीय जनता पार्टी की चल रही विजय संकल्प यात्रा के दौरान उन्होंने जगह जगह लोगों को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुमाऊं आगमन का निमंत्रण दिया, तो लोग बेहद उत्साहित दिखाई दिए। लोगों के अंदर मोदी के प्रति प्रेम और स्नेह के चलते यह स्पष्ट है कि आगामी 30 दिसंबर को बड़ा जनसैलाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए दूर-दूर से पहुंचेगा और यह रैली बेहद ऐतिहासिक रैली होगी । इसीलिए भारतीय जनता पार्टी ने भी अपनी विजय संकल्प यात्रा 2 दिन के लिए आगे बढ़ा दी है।