जिलें के इस स्कूल के 53 बच्चों में हुई कोरोना संक्रमण की पुष्टि

Spread the love

बेतालघाट: कोरोना की रफ्तार दिनों दिन बेलगाम होती जा रहीं हैं, आए दिन इससे संक्रमित होने वालो की संख्या में इजाफा हो रहा हैं इससे अब कोविड को लेकर हालात संभलते नहीं बल्कि बिगड़ते नजर आ रहे हैं, इस बार कोरोना ने बच्चों, वयस्कों से लेकर वृद्ध जनों सभी को अपनी चपेट में लिया हैं, अभी हाल ही में हल्द्वानी स्थित पाल कॉलेज में 93 बच्चो में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी और आज बेतालघाट ब्लॉक स्थित जीआईसी धनियाकोट में 52 व रिची बिल्लेख में 3 छात्र छात्राओं की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जीआईसी धनियाकोट में हुई जांच के बाद 52 छात्र छात्राओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वहीं दूसरी तरफ रिची बिल्लेख में 3 छात्र छात्राओं में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। आनन फानन में स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमित छात्र छात्राओं को होम आइसोलेट कर दिया है। साथ ही संक्रमण की चपेट में आए छात्र छात्राओं के परिजनों और उनके संपर्क में आए हुए लोगों की जांच की जा रही हैं।

सीएचसी गरमपानी के चिकित्साप्रभारी डॉ. सतीश पंत ने बताया कि जीआईसी धनियाकोट में 52 और रिची बिल्लेख में 3 छात्र छात्राओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी को होम आइसोलेट कर दिया गया है।

error: Content is protected !!